logo-image

भूख हड़ताल पर बैठे दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की सेहत खराब, हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए सत्‍येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Updated on: 18 Jun 2018, 02:17 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

वह पिछले छह दिनों से एलजी अनिल बैजल के पास अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ धरने पर बैठे हुए थे। वह मनीष सिसौदिया के साथ अनशन पर बैठे हुए थे।

सत्येंद्र जैन की तबियत खराब होने की जानकारी अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी।

गौरतलब है कि 12 जून को अनशन पर बैठे जैन का वजन पहले दिन के बाद से लगातार कम होता जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जैन की जांच रिपोर्ट में शुगर लेवल भी कम हो गया। 12 जून को उनका शुगर लेवल 56एमजी था, जो 16 जून को 40 एमजी हो गया। इसी प्रकार उनका कीटोन लेवल भी बढ़ रहा है।

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने आईएएस अधिकारियों को दी सुरक्षा की गारंटी

डॉक्टरों के अनुसार कीटोन का बढ़ना चिंता वाली बात है, यह खतरनाक साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले खुद जैन ने अपनी रिपोर्ट ट्वीट करते हुए कहा था कि कीटोन बढ़ रहा है, ब्लड शुगर कम हो रहा है, वजन 3.7 किलो कम हो गया है, बावजूद हम दिल्ली की जनता के लिए अनशन करते रहेंगे।

और पढ़ें: हड़ताल पर नहीं काम कर रहे हैं दिल्ली के अधिकारीः IAS एसोसिएशन