Delhi: बारिश से दिल्ली में बदहाली के लिए केजरीवाल हमलावर, मरने वालों के लिए जताया दुख

Delhi: एमसीडी में AAP के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि पूरी प्लानिंग और प्रॉपर मैनेजमेंट होने के बावजूद दिल्ली पानी-पानी हो चुकी है, पूरी दिल्ली डूब चुकी है.

Delhi: एमसीडी में AAP के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि पूरी प्लानिंग और प्रॉपर मैनेजमेंट होने के बावजूद दिल्ली पानी-पानी हो चुकी है, पूरी दिल्ली डूब चुकी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
AAP on BJP

Arvind Kejriwal Photograph: (Social)

दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बारिश में बार-बार डूब रही दिल्ली और इसके चलते दिल्लीवालों की जा रही जान के लिए दुख जताया है. गुरुवार को कुछ देर की बारिश में दरियागंज, एपीएस कॉलोनी, छतरपुर, ग्रेटर कैलाश, धौंलाकुआं, आउटर रिंग रोड समेत दिल्ली के हर इलाके में जलभराव होने पर 'आप' नेताओं ने प्रॉपर मैनेजमेंट पर सवाल खड़़ा किए. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पर गहरा दुख व्यक्त किया.

Advertisment

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पेड़ गिरने से दबकर बाइक सवार की मौत की वीडियो को साझा कर कहा कि साउथ दिल्ली के हंसराज सेठी मार्ग पर भारी वर्षा से पेड़ गिर गया, एक बेचारा बाइक सवार दब कर मौके पर ही मर गया. अब तक भारी वर्षा के चलते करीब 2 दर्जन लोग जान गंवा चुके हैं. मगर प्रशासन पर फर्क नहीं पड़ता. हर बारिश में लोग मर रहे हैं. राखी त्योहार के दिन 2.5 साल के भाई का इंतजार बहनें करती रही और वो बेचारा खुले सीवर के मैनहोल में फंस कर मर गया था. क्या इस दिल्ली सरकार की नींद खुलेगी? उन्होंने ग्रेटर कैलाश की सड़कों पर भरे पानी में नाव चला रहे एक व्यक्ति की वीडियो साझा करते हुए कहा कि चलिए, चार इंजन की सरकार में ग्रेटर कैलाश में भी नाव चल गई. 

पूरी प्लानिंग के बावजूद दिल्ली पानी-पानी

एमसीडी में AAP के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि पूरी प्लानिंग और प्रॉपर मैनेजमेंट होने के बावजूद दिल्ली पानी-पानी हो चुकी है, पूरी दिल्ली डूब चुकी है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि दोनों की पूरी प्लानिंग और प्रॉपर मैनेजमेंट का नतीजा यह है कि पूरी दिल्ली में जलभराव हो गया है.

बारिश में दो दर्जन से अधिक मौतें 

संजीव झा ने कहा कि मई से अब तक बारिश में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई. पिछली बारिश में बदरपुर के जैतपुर इलाके में एक दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हुई थी. इस बार कालकाजी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की जान गई. रक्षाबंधन के दिन एक ढाई साल की बच्चा खुला मैनहोल में गिरने से मर गया. 25 मई को कालकाजी में ही एक नौ साल के बच्चे की मौत बिजली पैनल खुला होने की वजह से करंट लगने से हुई. सबसे बड़ा कारण है कि बड़ी-बड़ी बातों के बावजूद दिल्ली के नालों की सफाई नहीं हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि नालों की सफाई का थर्ड-पार्टी ऑडिट होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं दावे से कहता हूं कि दिल्ली के आधे से ज्यादा नालों की सफाई नहीं हुई. 

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी पंजाब को देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनाएगी : हरपाल सिंह चीमा

delhi heavy rain Delhi News aam aadmi party Aam Aadmi Party AAP state news state News in Hindi
Advertisment