Delhi AQI: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का प्रकोप जारी, कई इलाकों में 450 से ऊपर दर्ज किया गया एक्यूआई

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. इसके साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिला.

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. इसके साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिला.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI Today 23 December

दिल्ली के कई इलाकों में 'गंभीर' स्तर पर एक्यूआई Photograph: (ANI)

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी है. इस बीच मंगलवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड में लोग कांपते दिखे. जबकि राजधानी के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. इस दौरान आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 463 दर्ज किया गया. वहीं निजामुद्दीन इलाके में एक्यूआई 470 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि वायु प्रदूषण का ये आलम तब है जब दिल्ली में ग्रैप-4 लागू है.

Advertisment

अगले तीन दिनों तक राहत की नहीं उम्मीद

इस बीच वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) ने कहा है कि दिल्ली की हवा में अगले तीन दिनों तक सुधार की उम्मीद नहीं है. एक्यूईडब्ल्यूएस का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद खराब' श्रेणी में बना रह सकता है. जबकि इसका बाद अगले छह दिनों तक दिल्ली की हवा 'बेहद खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में रिकॉर्ड की जा सकती है.

414 दर्ज किया गया दिल्ली का समग्र एक्यूआई

मंगलवार सुबह दिल्ली में धुंध और कोहरे की चादर छाई रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 8 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 414 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के लिए जारी 'वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली' के अनुमानों के मुताबिक, क्रिसमस के दौरान भी वायु गुणवत्ता चिंताजनक बनी रहेगी. जिसमें कहा गया है कि, "दिल्ली की वायु गुणवत्ता 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक 'अत्यंत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है. इसके बाद के छह दिनों (25 दिसंबर से आगे) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता 'अत्यंत खराब' और 'गंभीर' के बीच रहने बनी रह सकती है.

कहां कितना दर्ज किया गया वायु गुणवत्ता सूचकांक

मंगलवार सुबह सात बजे दिल्ली-एनसीआस के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया गया. इस दौरान श्रीनिवासपुरी में एक्यूआई 438 तो मुंडका 422 दर्ज किया गया. जबकि नोएडा सेक्टर-1 में एक्यूआई 403 रिकॉर्ड किया गया. ओखला में 396 तो सिरिफोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक 392 दर्ज किया गया. उधर गुरुग्राम के सेक्टर-51 में एक्यूआई 386 और आया नगर में 382 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के आरके पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 376 तो गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 374 दर्ज किया गया.

Delhi AQI
Advertisment