Delhi AQI: खराब हुई दिल्ली की हवा, 300 के पार निकला राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. सर्दियों का मौसम शुरू होती है वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्थिति में पहुंच जाता है. शुक्रवार को राजधानी का एक्यूआई 300 के पार निकल गया.

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. सर्दियों का मौसम शुरू होती है वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्थिति में पहुंच जाता है. शुक्रवार को राजधानी का एक्यूआई 300 के पार निकल गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI

दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण (Social Media)

Delhi AQI: सर्दियां आते ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की हवा खराब होने लगती है. दिवाली के आसपास हवा की गुणवत्ता और खराब हो जाती है. शुक्रवार को दिल्ली के वजीरपुर में सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, जैसे-जैसे राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी आ रही है, हवा की गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को हवा की बिगड़ती गुणवत्ता के पीछे के स्थानीय स्रोतों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है.

खराब होने लगी दिल्ली की हवा

Advertisment

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, "सर्दियां आ रही हैं और वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट हैं जहां AQI 300 को पार कर गया है. इनमें वजीरपुर, मुंडका, रोहिणी, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, द्वारका सेक्टर -8 , बवाना, नरेला, विवेक विहार, ओखला फेज 2, पंजाबी बाग, अशोक विहार और आरके पुरम शामिल हैं." उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को इसके पीछे के स्थानीय स्रोतों का पता लगाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: दिल्ली के लिए रवाना हुए CM एकनाथ शिंदे, क्या होने वाला है कुछ बड़ा?

आप ने बुलाई बैठक

गोपाल राय ने कहा कि, "विपरीत हालात का असर प्रदूषण पर दिख रहा है. दिल्ली में हवा की गति कम हो रही है और तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. नतीजतन, हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. कुछ हॉटस्पॉट में प्रदूषण चरम पर है. शुक्रवार दोपहर 1 बजे दिल्ली सचिवालय में हॉटस्पॉट को लेकर बैठक बुलाई गई है. बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को एक-एक स्मॉग टावर लगाने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान, जानिए- PM मोदी के शुक्रगुजार क्यों हैं रूसी राष्ट्रपति

बीजेपी ने आप पर साधा निशाना

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण के नाम पर राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को धोखा दिया है, अब उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया गया है. आज दिल्ली आम आदमी पार्टी की आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के कारण गैस चैंबर बन गई है. उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे कि वे दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy: क्या BCCI अब मान जाएगी? चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को शामिल कराने के लिए पीसीबी ने दिया ये प्रस्ताव

आज यमुना की हालत देखिए और दिल्ली गैस चैंबर बन गई है. आम आदमी पार्टी ने दिवाली पर पटाखों पर तो बैन लगा दिया, लेकिन जिस स्मॉग टावर पर 23 करोड़ रुपए खर्च किए गए, उस पर ताला लगा दिया गया है. जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण के नाम पर लोगों को धोखा दिया है और दिल्ली को सबसे जहरीला और प्रदूषित शहर बनाने का काम कर रही है, यह बेनकाब हो जाएगा."

Delhi Air Pollution delhi air pollution case study delhi air pollution new rule delhi air pollution effects AQI delhi air pollution causes Delhi Air Pollution AQI Delhi air pollution essay
Advertisment