Delhi Flights: 'ऑपरेशन सिंदूर' और उससे उपजे तनावपूर्ण हालातों के कारण बीते कुछ दिनों से देश के प्रमुख हवाई अड्डों में से एक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन में बाधाएं देखी जा रही थीं. लेकिन हाल ही में घोषित युद्धविराम के बाद रविवार को एयरपोर्ट पर स्थिति कुछ हद तक स्थिर होती दिखाई दी. उड़ानों की संख्या में हुई देरी और रद्द उड़ानों की संख्या में कमी आई है, जो यह दर्शाता है कि एयरस्पेस में हालात सामान्य होने की ओर बढ़ रहे हैं.
रविवार को उड़ानों में हुआ अपेक्षाकृत कम व्यवधान
रविवार को IGI एयरपोर्ट से कुल 37 उड़ानों में देरी दर्ज की गई, जबकि 28 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. यदि आंकड़ों को विभाजित करें तो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 16 उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं, जबकि 7 उड़ानों के आगमन में विलंब रहा. हालांकि, यह राहत की बात रही कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई उड़ान रद्द नहीं की गई.
वहीं, घरेलू उड़ानों की बात करें तो 14 उड़ानों ने देरी से उड़ान भरी और 27 उड़ानें रद्द हुईं. आगमन में सिर्फ एक उड़ान रद्द हुई जबकि देरी की कोई घटना नहीं हुई, जो स्थिति में धीरे-धीरे सुधार का संकेत है.
10 शहरों की उड़ानों पर असर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सुरक्षा कारणों और एयरस्पेस की चुनौतियों के चलते IGI एयरपोर्ट से दस प्रमुख शहरों की उड़ानों को रद्द किया गया था. इसके अलावा प्रतिदिन कई उड़ानों में देरी हो रही थी. हालांकि शनिवार को युद्धविराम की घोषणा के बाद स्थिति में थोड़ी राहत महसूस की गई और रविवार को उड़ानों की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर नजर आईं.
यात्रियों के लिए जारी की गई सावधानियां
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा जांच और एयरस्पेस की स्थिति को देखते हुए कुछ उड़ानों में देरी हो रही है, लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. DIAL ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान से जुड़ी जानकारी को प्रस्थान से पहले अवश्य जांचें और सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचे.
संचालन सामान्य, लेकिन निगरानी जरूरी
हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फ्लाइट संचालन सामान्य रूप से जारी है, फिर भी बदलते सुरक्षा हालातों को देखते हुए सतर्कता बरतना आवश्यक है. एयरस्पेस में किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति को देखते हुए तैयारियां जारी हैं और एयरपोर्ट प्रशासन संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से मिलेगा, पीएम मोदी ने अमेरिका से कह दी दो टूक