/newsnation/media/media_files/2025/01/09/w30AOVyF7HcmwlHDE6rl.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण Photograph: (Social Media)
Delhi AQI: दिवाली के जश्न के बीच दिल्ली के हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है. दिवाली के बाद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब से लेकर गंभीर स्तर तक पहुंच गई है. इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में लगा पटाखों की पाबंदी को आंशिक रूप से हटाया और ग्रीन फटाखे जलाने का आदेश दिया. इसके बाद दिवाली के दिन दिल्ली में जमकर ग्रीन पटाखे जलाए गए. जिससे दिल्ली की आबो हवा फिर से खराब हो गई.
अक्षरधाम के आसपार बहुत खराब स्तर पर पहुंचा एक्यूआई
दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम और उसके आसपास के इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंच गया. उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में धुंध की घनी चादर छा गई. जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई. दिल्ली की हवा के जहरीला होने की वजह से स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. वहीं जिन लोगों को सांस की तकलीफ या अस्थमा है ऐसे लोगों को घर के अंदर रहने या बाहर निकलते समय N95 मास्क पहनने की सलाह दी है.
दिल्ली के कई इलाके गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI
इस बीत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया है कि दिल्ली में लगे 38 सेंसरों में से 31 ने हवा को बहुत खराब स्तर पर दर्ज किया है. जबकि तीन सेंसरों ने में इसे गंभीर स्तर पर बताया गया है. वहीं ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में सोमवार दोपहर तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया. जो बहुत खराब श्रेणी में रहा. वहीं आनंद विहार में AQI 402, वजीरपुर 423 और अशोक विहार में 414 दर्ज किया गया जो गंभीर में था.
बता दें कि इससे पहले कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने रविवार को ही ग्रेप के स्टेज-II को लागू कर दिया था, क्योंकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार निकल गया था. विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि सोमवार दोपहर 4 बजे तक का 24 घंटे का औसत AQI बहुत खराब स्तर पर दर्ज किया गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा की स्थिति आने वाले दो दिनों में और खराब हो सकती है.