/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/03/86-pollution-5-78.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली में पीएम(PM) 2.5 का स्तर गंभीर है.
देश की राजधानी दिल्ली की हवा सुधरने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते राजधानी के लोगों की सेहत पर लगातार गहरा दुष्प्रभाव पड़ रहा है. दिल्ली में सर्दी की गलन बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर में भी कोई कमीं देखने को नहीं मिल रही है. गुरूवार यानी आज की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में पीएम(PM) 2.5 का स्तर गंभीर है. साथ ही पीएम (PM) 10 का स्तर बहुत ज्यादा खराब है.
यह भी पढ़ें - दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ठीक करने के लिए सड़क पर उतरेंगी 3 हजार ई-बसें: अरविंद केजरीवाल
Delhi: Major pollutants PM 2.5 in 'Severe' and PM 10 in 'Very Poor' category in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/xeqfF7Ed1B
— ANI (@ANI) January 3, 2019
आपको बता दें कि 100 से 200 तक के एक्यूआई को 'मध्यम', 201 से 300 तक के एक्यूआई को 'खराब', 301 से 400 तक को 'बहुत खराब' और 401 से 500 तक को 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है.
Source : News Nation Bureau