Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में हुआ मामूली सुधार, लेकिन अभी भी बेहद खराब श्रेणी में AQI

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में अब धीरे-धीरे सुधार आने लगा है, लेकिन राजधानी का एक्यूआई अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 दर्ज किया गया.

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में अब धीरे-धीरे सुधार आने लगा है, लेकिन राजधानी का एक्यूआई अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Air Pollution

दिल्ली की हवा में धीरे-धीरे हो रहा सुधार Photograph: (ANI)

Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद बिगड़ी  राजधानी दिल्ली की हवा में अब सुधार आने लगा है. लेकिन ये अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में मंगलवार को मामूली सुधार देखने को मिला. इस दौरान दिल्ली का समग्र एक्यूआई 306 दर्ज किया गया. इससे पहले सोमवार के राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 315 दर्ज किया गया था. इस गिरावट के बावजूद, वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. बता दें कि शनिवार (25 अक्टूबर) को दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 257 दर्ज किया गया था. 

Advertisment

मंगलवार को फिर से खराब हो सकती है हवा

प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को एक्यूआई का स्तर फिर से बढ़ सकता है और ये 320 और 350 के बीच पहुंच सकता है. जिससे मंगलवार को भी दिल्ली की हवा "बेहद खराब" श्रेणी में बनी रहेगी. बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम प्रदूषित, 201 से 300 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को खराब, 301 से 400 के बीच के एक्यूआई को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा गया है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

वहीं राजधानी दिल्ली के मौसम की अगर बात करें तो मंगलवार को यहां दिनभर धुंध या हल्का कोहरा छाया रहेगा. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के मुताबिक, दिन में हल्के कोहरे के साथ बादल भी छाए रहने का अनुमान लगाया है. शाम या रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. मंगलवार सुबह दिल्ली में तापमान लगभग 18 डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने का  अनुमान है. माना जा रहा है कि ये हल्की स्थितियां अस्थायी रूप से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार कर सकती हैं, हालांकि विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि शांत हवाएं प्रदूषकों के फैलाव को सीमित कर सकती हैं.

मंगलवार को किया जाएगा पहला क्लाउड सीडिंग परीक्षण

इस बीच एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अगर मौसम अनुकूल रहा, तो दिल्ली में मंगलवार को पहला क्लाउड सीडिंग प्रयोग हो सकता है. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक समीक्षा बैठक में वायुमंडलीय परिस्थितियों के आधार पर परीक्षण की व्यवहार्यता का आकलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, "विमान कानपुर से दिल्ली पहुंच गया है. अगर मौसम अनुकूल रहा, तो हम क्लाउड सीडिंग परीक्षण का प्रयास करेंगे."

Advertisment