/newsnation/media/media_files/2024/10/31/zqIW0adV6FkdLVsAQCiD.jpg)
Delhi Air Pollution
Delhi Pollution: आज दिवाली है. दिवाली से पहले ही दिल्ली गैस चैंबर बन गई है. दिवाली के शुभ अवसर पर दिल्ली की हवा फीकी पड़ गई है. गुरुवार सुबह से सड़कों पर धुंध छाया हुआ है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स दिवाली की सुबह चार सौ पार पहुंच गया है.
पटाखे दिल्ली में पूरी तरह से बैन हैं. बावजूद इसके दिल्ली में देर रात तक पटाखें फूटते रहे. दिल्ली की हवा बुधवार रात 10 बजे तक ऐसी हो गई थी कि लोग सांस भी नहीं ले पा रहे थे. लोगों को घुटन होने लगी थी. कई लोगों ने आखों और गले में जलन भी महसूस की. बुधवार शाम चार बजे दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 307 दर्ज किया गया, इसका मतलब है कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता एकदम खराब हो गई है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें-Ayodhya World Record: अयोध्या में दीपोत्सव पर रचे गए दो इतिहास, जानें क्या-क्या बने विश्व कीर्तिमान
दिल्ली में आज कहां कितना एक्यूआई
- आनंद विहार: 419
- अशोक विहार: 368
- बुराड़ी क्रॉसिंग: 353
- चांदनी चौक: 301
- डीटीयू: 281
- द्वारका-सेक्टर 8: 359
- आईजीआई एयरपोर्ट (T3): 303
- आईटीओ: 306
इन इलाकों में इतना रहा AQI?
गुरुवार सुबह दिल्ली के नरेला का एक्यूआई 311 दर्ज हुआ. वहीं, अलीपुर में 322 दर्ज किया गया. अशोक विहार फेज वन में 282, सिविल लाइन में 251, दिल्ली कैंट में 210 रहा. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 200 के पार ही रहा. इसका मतलब साफ है कि दिल्ली की हवा पूरी तरह से खराब हो गई है.
दिवाली पर दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की उम्मीद है. आसमान साफ रहेगा. बारिश की उम्मीद नहीं है. दिन में धूप निकलेगी लेकिन रात के तापमान में एक या दो डिग्री की गिरावट दिखेगी. दिल्ली का मौसम अगले छह दिन ऐसा ही रहने वाला है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दोबारा शुरू होगा आरक्षण? रिटायरमेंट में पहले चंद्रचूड़ सुनाएंगे फैसला
पटाखे जलाने वालों पर नजर रखेंगी 300 टीमें
देश की राजधानी दिल्ली में पटाखे जलाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. 300 टीमें इस पर नजर रखेंगी. राजधानी दिल्ली में आज पटाखे जलाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. पुलिस ने कहा सरकार के आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो केस दर्ज किया जाएगा और सजा दी जाएगी. सजा के रूप में व्यक्ति को 200 रुपये का जुर्माना या फिर छह माह की जेल हो सकती है. पटाखा व्यापारियों पर भी सरकार कार्रवाई करेगी.