logo-image

बारिश के बाद भी दिल्ली की हवा नहीं है सांस लेने लायक, जानें क्या है आज राजधानी में हवा की स्थिति

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के मुताबिक पीएम 2.5 का स्तर 222 और पीएम 10 का 221 पाया गया.

Updated on: 07 Jan 2019, 10:01 AM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सोमवार को रविवार हुई वारिश के बाद भी खराब स्थिति में है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के मुताबिक पीएम 2.5 का स्तर 222 और पीएम 10 का 221 पाया गया. शनिवार की धुंध को देखते हुए मौसम विभाग ने संभावना भी जताई थी कि शनिवार शाम के बाद तेज हवाएं व गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को दिल्‍ली के साथ ही नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी हल्‍की बारिश हुई. बारिश के दौरान दिल्‍ली का न्‍यूनमत तापमान 8.6 डिग्री पहुंच गया था.

गुरुग्राम में तापमान दिल्‍ली से दो डिग्री से कम 6 डिग्री तक पहुंच गया था. दिल्ली में सुबह 8.30 बजे तक 4.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा के साथ 8.6 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में नहीं है सुधार, जानें क्या है आज प्रदूषण का स्तर

गौरतलब है कि दिल्ली की हवा बारिश के बाद भी खराब स्थिती में है. खराब हवा से दिल्ली व दिल्ली एनसीआर में लोगों के स्वास्थ पर खासा दुष्प्रभाव पड़ रह है. आपको बता दें कि 100 से 200 तक के एक्यूआई को 'मध्यम', 201 से 300 तक के एक्यूआई को 'खराब', 301 से 400 तक को 'बहुत खराब' और 401 से 500 तक को 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है.