Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है. ऐसा तो तब है जब दिवाली अभी काफी दूर है. क्योंकि दिल्ली में हर साल प्रदूषण कावीभत्स रूप दिवाली के आसपास और उसके बाद देखने को मिलता है, लेकिन इस बार दिल्ली में दिवाली से 15 दिन पहले ही प्रदूषण की मोटी सफेद चादर देखने को मिल रही है. जिसके चलते लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खासकर सांस के मरीजों के लिए प्रदूषण मुसीबत का कारण बन गया है. डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को घर में ही रहने की सलाह दी है.
"Delhi govt making all-round preparation to combat increasing pollution": Gopal Rai
Read @ANI Story | https://t.co/OqaUdVCAKm#GopalRai #DelhiGovernment #Pollution pic.twitter.com/v3aIFHde9b
— ANI Digital (@ani_digital) October 24, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि परसों AQI का स्तर 300 के पार हो गया था लेकिन कल इसमें गिरावट दर्ज़ की गई है. जैसे-जैसे मौसम में परिवर्तन हो रहा है, ठंड के बढ़ने के साथ प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी...दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन प्रशासन से ज्यादा दिल्ली के लोगों को ध्यान देने की जरूरत है...91 जगह ऐसी हैं जहां ट्रैफिक जाम की स्थिति होती है, ऐसी जगहों पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाई है...15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान पर काम किया जा रहा है.
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "परसों AQI का स्तर 300 के पार हो गया था लेकिन कल इसमें गिरावट दर्ज़ की गई है। जैसे-जैसे मौसम में परिवर्तन हो रहा है, ठंड के बढ़ने के साथ प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी...दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन प्रशासन से… pic.twitter.com/kzjamfZOcL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर जारी है. दिल्ली और उससे सटे इलाके प्रदूषण की सफेद चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. ऐसा तो तब है जब दिवाली अभी दूर है. क्योंकि माना जाता है कि दिवाली पर आतिशबाजी और बटाखों की वजह से हवा में धुंए का लेवल काफी बढ़ जाता है, जिसकी वजह से वायु प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या देखने को मिलती है. दिल्ली में आज यानी दशहरा के दिन भी हवा काफी खराब श्रेणी में बनी हुई है. आज यहां का ओवरऑल एक्यूआई 303 दर्ज किया गया.
Source : News Nation Bureau