Advertisment

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा बेहद खराब, जहांगीरपुरी का AQI 400 के पार!

Delhi Air Pollution: नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है वहीं, गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु का गुणवत्ता स्तर तेजी के साथ गिरता जा रहा है. आलम यह है कि लोगों को अब सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है. दिल्ली की हवा में प्रदूषण का लेवल इस हद तक बढ़ा हुआ है कि लोगों को आखों में जलन का अनुभव होने लगा है. ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है. साथ ही सांस के मरीजों को बाहर न निकलने और घरों में रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही दिल्ली में कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के आसपास पहुंच गया है. हवा में प्रदूषण की इस मिलावट ने लोगों और सरकार दोनों को चिंता में डाल दिया है. 

SAFAR-India के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 309 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है. नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है वहीं, गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है. ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में SAFAR के अनुसार मुंबई में समग्र वायु गुणवत्ता 139 AQI के साथ 'मध्यम' श्रेणी में है.  SAFAR के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है. 

SAFAR के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब से बेहद खराब वाली स्थिति की तरफ जा रहा है. आज यानी रविवार की सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब कैटेगिरी में आता है. दिल्ली-एनसीआर में चारों तरफ प्रदूषण की सफेद धुंध दिखाई दे रही है. यह स्मॉग का ही असर है कि सुबह और शाम की सैर पर निकलने वाले लोगों को मास्क लगाए देखा जा सकता है. हालांकि सरकार ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ जैसे कई बड़े कदम उठाए हैं, लेकिन अभी कोई राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI- 

  • अलीपुर 282
  • जहांगीरपुरी 406
  • बुराड़ी 337
  • द्वारका सेक्टर-8 340
  • IGI एयरपोर्ट 332
  • ITO 288
  • लोधी रोड 245
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 305

Source : News Nation Bureau

delhi air pollution causes AQI very in Delhi Air Pol Delhi AQI delhi air pollution effects delhi air pollution case study delhi air pollution rule Delhi Air Pollution Today Delhi air Pollution news AQI Delhi air Pollution latest update Delhi Air Pollution
Advertisment
Advertisment
Advertisment