देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की मार झेल रही है. सर्दी की इस दस्तक के साथ पूरे एनसीआर ने जहरीली हवा की मानो चादर सी ओढ़ ली है. हालांकि, इन गंभीर हालातों को देखते हुए सरकार एक्शन में है. ग्रैप 4 के नियमों के साथ बच्चों की स्कूल, सरकारी ऑफिस की टाइमिंग तक बदल चुकी हैं. इसी कड़ी में अब एक और नया डिसीजन लिया गया है.
दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का फैसला किया. पर्यावरण मंत्री के अनुसार दिल्ली सरकार और MCD की जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी ऑफिस के कर्मचारी 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ काम करेंगे.
इसके साथ ही प्राइवेट कंपनियों का भी ध्यान रखा गया है. मंत्री गोपाल राय ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार ने प्राइवेट कंपनियों के लिए भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ऑफिस चलाने के निर्देश दिए हैं.
प्राइवेट कंपनियों में भी वर्क फ्रॉम होम
बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) सहित दिल्ली सरकार के लगभग 80 विभागों और विभिन्न एजेंसियों में लगभग 1.4 लाख लोग काम पर जाते हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को एक्स पर ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार के कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे. गोपाल राय ने प्राइवेट कंपनियों, उद्योगों और व्यवसायों से भी आग्रह किया कि शहर के वायु प्रदूषण संकट को कम करने में मदद के लिए इसी तरह के उपाय लागू किये जाएं.
कंपनियों को बस सेवा देने का आदेश
गोपाल राय ने सुझाव दिया कि प्राइवेट कंपनियां व्यस्त समय के दौरान विचार करें कि वाहनों की भीड़ को कम करने के मद्देनजर ऑफिस समय को सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच रखा जाए. उन्होंने आगे कहा कि ऑफिस समय को समायोजित करने से न केवल ट्रैफिक कंट्रोल होगा, बल्कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर भी अंकुश लगेगा. इसके अलावा सरकार ने बड़ी कंपनियों को सलाह दी है कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए कर्मचारियों के लिए बस सेवा की व्यवस्था की जाए.
दिल्ली एनसीआर में आज का AQI
शहर AQI प्रदूषण का स्तर
दिल्ली 460 गंभीर
गाजियाबाद 434 गंभीर
गुरुग्राम 402 बहुत खराब
ग्रेटर नोएडा 372 बहुत खराब
नोएडा 370 बहुत खराब
फरीदाबाद 320 बहुत खराब
दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. इसी को देखते हुए 19 नवंबर को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि 20 और 21 नवंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव के कारण 20 और 21 नवंबर को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं, लेकिन इसके बाद तापमान फिर बढ़ सकता है.