राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण का स्तर 'बेहद खराब' दर्ज किया गया. हवा की खराब स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि यह सुबह की सैर और जॉगिंग के लिए ठीक नहीं है. राजधानी के न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटों में गिरावट आई है. बुधवार को तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का औसत तापमान रहा जबकि मंगलवार को तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'वातावरण में धुंए और धुंध का मिश्रण रहेगा. सुबह आसमान साफ रहेगा लेकिन दिन में आंशिक बदली छा सकती है.'
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे 391 रहा जो 'गंभीर' स्तर से केवल 10 अंक कम है.
सुबह आद्र्रता का स्तर भी उच्च 93 फीसदी रहा जिससे प्रदूषक तत्वों के बिखराव में कठिनाई आ रही है.
और पढ़ें: एनजीटी का आदेश, पराली जलाने वाले किसानों को न मिले मुफ्त बिजली
राष्ट्रीय राजधानी में नमी भरी पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिम की हवाएं चल रही हैं और इसके कारण भी प्रदूषकों का बिखराव कठिन हो गया है.
सुबह के दौरान दिल्ली के 37 क्षेत्रों में प्रदूषक कणों की औसत मौजूदगी 'गंभीर' स्तर पर थी.
Source : IANS