देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को नमी के साथ तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. वही आज यानी मंगलवार को वातावरण में हल्का कोहरा होने के साथ आसमान साफ रहने का अनुमान है. लेकिन सर्दी के बढ़ते ही दिल्ली में प्रदूष्ण का स्तर बढ़ने का खतरा भी बढ़ने लगेगा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो वर्ष के इस समय के दौरान सामान्य है. न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.'' हवा में नमी का स्तर 91 और 45 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें - हिमाचल में बर्फ़बारी के बाद बढ़ी ठंड, शून्य से नीचे पहुंचा तापमान
वहीं मौसम विद ने मंगलवार को आसमान साफ रहने और सुबह हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. अधिकारी ने बताया, ‘‘अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है.'' रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि पिछले दो दशकों में भारत में सूक्ष्मकणों की सांद्रता औसतन 69 प्रतिशत बढ़ गई, जिससे एक भारतीय नागरिक की जीवन अवधि की संभावना 4.3 साल कम हुई जबकि 1996 में जीवन प्रत्याशा में 2.2 साल की कमी का अनुमान लगाया गया था. देश के 50 सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्रों में दिल्ली का स्थान बुलंदशहर के बाद दूसरे नंबर पर था.
Source : News Nation Bureau