दिल्ली: एयर होस्टेस की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने उसके पति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली के हौज खास इलाके में एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति मयंक सिंघवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली के हौज खास इलाके में एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति मयंक सिंघवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दिल्ली: एयर होस्टेस की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने उसके पति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

पति मयंक सिंघवी के साथ अनिसिया बत्रा (फेसबुक फोटो)

दिल्ली के हौज खास इलाके में एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति मयंक सिंघवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisment

इस मामले में पुलिस ने मयंक सिंघवी के खिलाफ हौज खास थाने में केस दर्ज कर बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके पहले करीब 1 घंटे तक उससे पूछताछ की गई। अब पुलिस उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी।

बता दें कि लुफ्थांसा एयरलाइन्स में काम करने वाली 39 साल की एयर होस्टेस की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: दिल्लीः हौज खास में एयर होस्टेस ने छत से कूदकर की आत्महत्या

मृतका के पति के मुताबिक, अनिसिया की मौत छत से कूदने से हुई है। उसने सुसाइड करने से पहले उसे मैसेज किया था कि वह एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मयंक उस समय घर पर ही था और मैसेज मिलते ही भागकर छत पर पहुंचा, लेकिन तब तक वह कूद चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि अनिसिया को उसका पति तुरंत अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ अनिसिया के घरवालों का कहना है कि मयंक उससे पैसे मांगता था। उसकी मौत के लिए उसका पति ही जिम्मेदार है।

बता दें कि अनिसिया बत्रा ने करीब दो साल पहले गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मयंक से शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे।

ये भी पढ़ें: तीन तलाक के विरोध पर जारी हुआ फतवा, महिला ने इमाम को दिया करारा जवाब 

Source : News Nation Bureau

delhi hostess
Advertisment