AIIMS नर्स यूनियन का हड़ताल का ऐलान, डायरेक्टर गुलेरिया बोले- ऐसा न करें

एम्स की नर्स यूनियन ने अपनी मांगों के निवारण को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की, जिसमें 6वें केंद्रीय वेतन आयोग से संबंधित मांग भी शामिल हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Delhi AIIMS Nurses Union on an indefinite strike

AIIMS नर्स यूनियन का हड़ताल( Photo Credit : @ANI)

दिल्ली एम्स के नर्स यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. एम्स की नर्स यूनियन ने अपनी मांगों के निवारण को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की, जिसमें 6वें केंद्रीय वेतन आयोग से संबंधित मांग भी शामिल हैं. वहीं, डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान करने वाले नर्स यूनियन से अपील की है कि वह कोरोना महामारी के समय ऐसा न करें, जबकि संस्थान ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

Advertisment

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नर्स यूनियन अब हड़ताल पर चला गया है. वह भी तब जब केवल कुछ महीनों में कोरोना वैक्सीन आने वाली है. मैं सभी नर्सों और नर्सिंग अधिकारियों से अपील करता हूं कि वह हड़ताल पर न जाएं, वापस काम पर लौट आएं और काम करें और हमें महामारी से बचाने में मदद करें.

Source : News Nation Bureau

Delhi AIIMS Central Pay Commission AIIMS Nurses Union AIIMS Nurses AIIMS
      
Advertisment