/newsnation/media/media_files/Ry4p4qiFl7UllGmRKlGO.jpg)
दिल्ली
Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों राजेंद्र नगर स्थित राउ कोचिंग सेंटर में हुई तीन छात्रों की मौत का मामला काफी गर्माया हुआ है. दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र कोचिंग सेंटर और हादसे में शामिल लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस क्रम में आज यानी बुधवार को दिल्ली प्रसाशन ने बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन ने राउ कोचिंग सेंटर के गेट को बुल्डोजर से हटवा दिया.
यह खबर भी पढ़ें- LPG Gas: सरकार ने दिया 'रक्षाबंधन का तोहफा', आधे किए गैस सिलेंडर के रेट
इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और मेयर शेली ओबेरॉय ने ओल्ड राजिंदर नगर घटना को लेकर विरोध कर रहे छात्रों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की. ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा कि आज हमने दिल्ली सचिवालय में UPSC के बहुत सारे अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने हमें यहां बुलाया और छात्रों से मिलने के लिए कहा. दिल्ली सरकार जो कानून लाने जा रही है, हम उसके बारे में UPSC अभ्यर्थियों से बात करने आए हैं. हम यहां छात्रों की मांगों के बारे में बात करने आए हैं.
#WATCH | Old Rajinder Nagar incident | Delhi Minister and AAP leader Atishi and Delhi Mayor Shelly Oberoi meet students protesting over the tragic deaths of three UPSC aspirants due to waterlogging in the basement of a coaching institute on July 27. pic.twitter.com/Na4zVM4sHu
— ANI (@ANI) July 31, 2024
यह खबर भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की हुई चांदी, सरकार ने बजट में किया बड़ा ऐलान
वहीं, भाजपा नेता जया प्रदा ओल्ड राजिंदर नगर के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत को लेकर विरोध कर रहे छात्रों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंची. जया प्रदा ने विरोध कर रहे छात्रों से बात की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के राजिंदर नगर की घटना में तीस हजारी कोर्ट ने मनुज कथूरिया, तेजिंदर, हरविंदर, परविंदर और सरबजीत की जमानत याचिका खारिज कर दी. तीस हजारी कोर्ट ने मनुज कथूरिया की गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर जांच अधिकारी से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी.
#WATCH | Old Rajinder Nagar incident: BJP leader Jaya Prada at the site where students stage a protest against the death of 3 students after the basement of their coaching institute here was flooded with rainwater on July 27. pic.twitter.com/zNqBSe58vS
— ANI (@ANI) July 31, 2024