/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/08/delhi-69.jpg)
Delhi Police( Photo Credit : News Nation)
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ऐसे तीन शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है जो पिछले करीब 15 से दिल्ली NCR में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे । पकड़े गए आरोपी 500 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है । नोएडा पुलिस की गोली से घायल हुए ये बदमाश इतने शातिर है कि पलक झपकते ही गले से सोने की चेन और हाथ से मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो जाते है। एडिसनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नोएडा में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे कि पुलिस से आमना सामना हो गया । नोएडा के थाना सेक्टर 24 इलाके के सेक्टर 34 में जैसे ही पुलिस ने इन्हें चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में 2 बदमाशो के पैर में गोली लगी जबकि एक को ऐसे ही धर दबोचा गया । पुलिस ने जब इनकी क्राइम कुंडली खंगाली तो पता चलता ये तीनो प्रोफेशनल लूटेरे है और पिछले करीब 15 साल से लूट की वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे । तीनो आरोपी विनोद , भारत , और विजय अब तक 500 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है ।
Source : Amit Choudhary