दिल्ली में AAP ने फिर एक बार बदल डाला उम्मीदवार, पार्षद आले को मैदान में उतारा

Delhi AAP News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी में विधानसभा चुनाव से पहले ही उथल-पुथल शुरू हो गई है. यहां मटिया महल विधानसभा सीट से AAP ने  शनिवार को अपने उम्मीदवार बदल डाले हैं. इस सीट से शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे आले मोहम्मद को टिकट दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi AAP

Delhi AAP Photograph: (Social)

Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी में विधानसभा चुनाव से पहले ही उथल-पुथल शुरू हो गई है. यहां मटिया महल विधानसभा सीट से AAP ने  शनिवार को अपने उम्मीदवार बदल डाले हैं. इस सीट से शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे आले मोहम्मद को टिकट दिया है. आले मोहम्मद 'आप' के चांदनी महल वार्ड से पार्षद हैं. पार्टी ने इससे पहले महरौली सीट से अपना प्रत्याशी बदला था, जहां नरेंद्र यादव की जगह महेंद्र चौधरी को टिकट थमाया था. 

Advertisment

बता दें, आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली ऐसी पार्टी बनी है, जिसने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दिए हैं. वहीं भाजपा की सूची का अभी इंतजार है. हालांकि आप ने सभी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब तक दो सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं. 

महरौली सीट से महेंद्र चौधरी मैदान में उतारे 

इससे पहले महरौली से विधायक नरेश यादव ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आप ने महरौली वार्ड से पार्टी की पार्षद रेखा चौधरी के पति महेंद्र चौधरी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया. नरेश यादव को हाल ही में पार्टी ने तीसरी बार उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

ये है आले मोहम्मद का बैकग्राउंड

मटिया महल सीट से नए उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल फिलहाल वार्ड नंबर 76 से आप के पार्षद हैं. उनके पास 2023 में एमसीडी के डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी थी. उनके पिता शोएब इकलाब 6 बार के विधायक रह चुके हैं और पार्टी ने उन्हें इस बार भी टिकट दिया था, लेकिन अब उनके बेटे को यहां से मैदान में उतारा है. आले मोहम्मद 2012 से ही लगातार एमसीडी के पार्षद चुने जा रहे हैं. 2022 में भी एमसीडी चुनाव में आले इकबाल ने ही पार्षद के रूप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.

 

delhi aam aadmi party news Shoib Iqbal delhi aam aadmi party news AAP win delhi assembly election Aale Mohammad delhi political news Delhi News delhi aap news
      
Advertisment