Delhi: AAP सांसद राघव चढ़ा का राज्यसभा निष्कासन जल्द होगा रद्द

Delhi News : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का जल्द ही राज्यसभा निष्कासन रद्द होगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान SC ने AAP के नेता राघव चड्ढा के निलंबन मुद्दे में आगे की दिशा सुझाई है.

Delhi News : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का जल्द ही राज्यसभा निष्कासन रद्द होगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान SC ने AAP के नेता राघव चड्ढा के निलंबन मुद्दे में आगे की दिशा सुझाई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Raghav Chadha1

राघव चड्ढा( Photo Credit : File Photo)

Delhi News : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का जल्द ही राज्यसभा निष्कासन रद्द होगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान SC ने AAP के नेता राघव चड्ढा के निलंबन मुद्दे में आगे की दिशा सुझाई है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और राघव चड्ढा की मुलाकात के बाद निलंबन को निरस्त करने के लिए कहा. आपको बता दें कि इस साल अगस्त में आप नेता को निलंबित कर दिया गया था. उन पर 5 राज्यसभा सांसदों का चयन समिति में नाम शामिल करने से पहले उनकी सहमति नहीं लेने का आरोप है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Rajasthan Election : सचिन पायलट ने चुनावी हलफनामे में खुद को बताया तलाकशुदा, जानें कौन हैं उनकी पत्नी सारा

आप आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दलील है कि उनका (राघव चड्ढा) कोई उद्देश्य नहीं था कि वह सदन की गरिमा प्रभावित करे, जिसके वह एक सदस्य हैं. वे राज्यसभा के सभापति से मुलाकात करके माफी की पेशकश करेंगे. इस पर SC ने कहा कि राज्यसभा के सभापति को सदन के तथ्य और परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए और मुद्दे को हल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Maharashtra: CM एकनाथ शिंदे बोले- मराठा समाज को कौन भड़का रहा, इस पर सरकार का ध्यान है

राघव चड्ढा के निलंबन मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई की है. इस दौरान SC ने वकील के बयान को दर्ज किया है कि निलंबित आम आदमी पार्टी के सांसद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से यह बताने के लिए मिलने का समय मांगेंगे कि उनका संसद के उच्च सदन की गरिमा को प्रभावित करने का कोई इरादा नहीं था.

Source : News Nation Bureau

Delhi News Supreme Court rajya-sabha Aam Aadmi Party leader Sanjay Singh AAP MP Raghav Chadha
      
Advertisment