/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/20/82-jarwal.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर चीफ सेक्रेटरी के साथ हुई हाथापाई मामले में नया मोड़ आया है। हाथापाई करने वाले आप के 2 विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश पर जातिसूचक शब्द कहने और गाली देने का आरोप लगाया है।
देवली से आप विधायक प्रकाश जरवाल ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से शिकायत की है।
एलजी को भजे गए ईमेल में कहा गया है कि अपने इलाके में दलित परिवार को राशन न मिलने के संबंध में चीफ सेक्रेटरी से सवाल किए जाने पर उन्होंने गालियां दी।
पत्र में कहा है, 'मैंने और मेरे साथी विधायक श्री अजय दत्त जी ने कहा कि दलितों के परिवार को राशन क्यों नहीं मिल रहा है, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश जी ने जवाब दिया कि तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे सवाल पूछने की तुम दोनों चुड़े-चमार, दलित जाति के हो, विधायक बन गए आरक्षण से मैं तुम्हें जवाब देना उचित नहीं समझता हूं।'
We have lodged a complaint with SC/ST Commission against the casteist comments made by the Delhi Chief Secretary: Prakash Jarwal,AAP MLA pic.twitter.com/ujNy1LMya4
— ANI (@ANI) February 20, 2018
साथ ही पत्र में कहा है कि चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि वो सिर्फ राज्यपाल को जवाब देंगे और उन्हें रिपोर्टिंग करेंगे।
और पढ़ें: कल होगी हासन की राजनीतिक एंट्री, समारोह में मौजूद रहेंगे केजरीवाल
आप विधायकों ने मुख्य सचिव के खिलाफ जातिसूचक शब्द कहने और गाली देने के आरोप में पुलिस से शिकायत भी की है।
Source : News Nation Bureau