/newsnation/media/media_files/2025/08/22/delhi-aap-mla-slams-bjp-mla-harish-khurana-and-he-challenged-him-2025-08-22-15-56-25.jpg)
Sourabh Bhardwaj and Harish Khurana (File)
दिल्ली के आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में तैनात डॉक्टर से मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने और बुराड़ी विधायक संजीव झा ने पत्र लिखकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कहा है कि सरकारी अस्पताल में कथित मारपीट की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, जबकि 40 डॉक्टर एफआईआर के लिए लिखित शिकायत दे चुके हैं. आप नेता कमिश्नर से मिलना चाहते हैं लेकिन पुलिस कमिश्नर से बात नहीं हो पाई है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में एक सरकारी अस्पताल के इंटर्न डॉक्टर के साथ खुराना और उनके समर्थकों ने गाली गलौज, बदतमीजी और मारपीट की है, ये शर्म की बात है. एक तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं, उनके साथ अगर किसी ने हमले की कोशिश की तो पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया और पांच दिन की रिमांड पर ले लिया. उसके ऊपर हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दिया. दूसरी ओर अस्पताल में हुई मारपीट मामले में कोई कार्रवाई तक नहीं हुई.
दिल्ली के सरकारी अस्पताल में BJP MLA हरीश खुराना ने सरकारी डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 22, 2025
40 डॉक्टर लिखकर दे चुके हैं, फिर भी FIR नहीं हुई।
भाजपा डॉक्टरो के नहीं अपने MLA के साथ खड़ी है,
डॉक्टर हमारे समाज की रीढ़ हैं, उनके सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं।
हमने दिल्ली… pic.twitter.com/fX2TZ7mwbj
सुरक्षा को लेकर जताई गहरी चिंता
उधर, बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने कहा कि घटना से अस्पताल के डॉक्टरों में भारी आक्रोश है. उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. डॉक्टर रोगियों की सेवा और जनहित में कार्य करता है. ऐसा व्यवहार बहुत शर्मनाक है. समाज में इससे गलत संदेश प्रसारित होता है.
विधायक हरीश खुराना ने सौरभ भारद्वाज को दी चुनौती
मामले में विधायक हरीश खुराना की सफाई सामने आई है. उन्होंने कहा कि आप नेता ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं. मैं सौरभ भारद्वाज को चुनौती देता हूं कि वे डॉक्टरों के साथ मेरी मारपीट का कोई भी वीडियो दिखाएं. ऐसे इल्जाम नहीं लगाए जाने चाहिए.
Watch: BJP MLA Harish Khurana says, "A little while ago, Aam Aadmi Party leader Saurabh Bhardwaj held a press conference accusing me of assaulting doctors at Acharya Bhikshu Hospital. I challenge Saurabh Bhardwaj to show any footage of me hitting doctors. The AAP should stop… pic.twitter.com/z6Gqk55OKt
— IANS (@ians_india) August 21, 2025