logo-image

Delhi: लड़कों के एक ग्रुप ने शख्स को मारी गोली, Arms Act में FIR

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में कुछ लोगों ने 49 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना रविवार रात की है. घायल की पहचान दक्षिणपुरी निवासी सुरेश चंद के रूप में हुई है, जिसका इलाज बत्रा अस्पताल में कराया गया और बाद में इलाज के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात बत्रा अस्पताल से गोली लगने से घायल एक व्यक्ति के भर्ती होने की सूचना मिली, जिसके बाद एक पुलिस टीम को रवाना किया गया.

Updated on: 12 Dec 2022, 07:03 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में कुछ लोगों ने 49 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना रविवार रात की है. घायल की पहचान दक्षिणपुरी निवासी सुरेश चंद के रूप में हुई है, जिसका इलाज बत्रा अस्पताल में कराया गया और बाद में इलाज के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात बत्रा अस्पताल से गोली लगने से घायल एक व्यक्ति के भर्ती होने की सूचना मिली, जिसके बाद एक पुलिस टीम को रवाना किया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया, पूछताछ के दौरान सुरेश चंद का बयान दर्ज किया गया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि 11 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह दक्षिणपुरी के बी ब्लॉक में अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहा था, तो उसने अपने घर के पास लगभग 5-6 लड़कों को देखा और गोली चलने की आवाज भी सुनी. चंद मिनटों के बाद सुरेश चंद को भी अहसास हुआ कि उसकी बाईं जांघ में गोली लगी है.

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा, उसका बेटा ललित उसे तुरंत बत्रा अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज हुआ. पीड़ित कथित व्यक्तियों की पहचान करने में सक्षम है. आईपीसी और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. चौधरी ने कहा, पीड़ित ने किसी के साथ कोई विवाद होने से इनकार किया. कथित व्यक्तियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.