दिल्ली के कीर्ति नगर के एक फर्नीचर बाजार में आग लगने की घटना सामने आई है. आग इतनी भीषण है कि घटनास्थल पर 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है. इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है इसका पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पूरी जानकारी का अभी इंतजार है. बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद के भोपुरा में फर्नीचर मार्केट में लगी आग से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं थी. आग पर काबू पाने के लिए करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियां लगाई गईं थीं. आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड का एक जवान घायल हो भी गया था.