दिल्लीः भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की छत गिरी, 4 छात्रों सहित 5 की मौत

दिल्ली के भजनपुरा इलाके के गोकुलपुर में एक निर्माणाधीन इमारत की छत ढह गई. बताया जा रहा है इस इमारत में कोचिंग सेंटर चल रहा था. इसमें कई बच्चे दब गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
दिल्लीः भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की छत गिरी, 4 छात्रों सहित 5 की मौत

दिल्लीः गोकुलपुर में निर्माणाधीन इमारत की गिरी छत, कई बच्चे दबे( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दिल्ली के भजनपुरा इलाके के गोकुलपुर में एक निर्माणाधीन इमारत की छत ढह गई. बताया जा रहा है इस इमारत में कोचिंग सेंटर चल रहा था. इसमें कई बच्चे दब गए. इस हादसे में 4 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई.  मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. करीब एक दर्जन बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया है. कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि करीब 10 बच्चे अभी भी फंसे हुए हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां भेजी गई हैं. 

Advertisment

हादसा उस समय हुआ जब बच्चे कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे थे. अचानक इस इमारत की छत गिर गई. पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. जैसे जैसे बच्चों के परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचने लगे. अपने बच्चों की तलाश में भीड़ जमा हो गई. इससे राहत कार्य में परेशानी होने लगी. किसी तरह लोगों ने कुछ बच्चों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि एक दर्ज बच्चों को अभी तक निकाला जा चुका है. 10 बच्चे अभी भी फंसे हैं. तीन बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Building Collapse in Delhi Coaching Centre delhi
      
Advertisment