/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/23/accident-22.jpg)
Delhi Accident( Photo Credit : (फोटो-ANI))
राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया. दिल्ली के नारायणा में एक स्कूल बस और क्लस्टर बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 छात्र बुरी तरह घायल हो, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
Delhi: Six students injured after a school bus collided with a cluster bus in Naraina earlier today. Injured shifted to hospital pic.twitter.com/e1ojHcdfqY
— ANI (@ANI) January 23, 2020
यह स्कूल बस ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सलवान पब्लिक स्कूल जा रही थी. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अनुसार, गुरुवार सुबह 7.10 बजे एक दुर्घटना की जानकारी मिली. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, टएक कॉल आया कि नारायना क्षेत्र में दमकल स्टेशन के पास एक स्कूल बस एक क्लस्टर बस से टकरा गई है, जिसमें लगभग छह छात्र घायल हो गए हैं. और जानकारी आ रही है.
ये भी पढ़ें: शबाना आजमी की हालत स्थिर, मिलने पहुंचे जावेद अख्तर और फरहान
नारायणा पुलिस स्टेशन के अधिकारियो ने बताया कि घायल छात्रों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने मेहता नर्सिग होम और कपूर नर्सिग होम में भर्ती कराया गया. दुर्घटना की जांच कर रहे एएसआई सुशील ने कहा, 'स्कूल बस टक्कर के बाद पलट गई, जिससे स्कूल के शिक्षक और छात्र घायल हो गए.'
Source : News Nation Bureau