Advertisment

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 212 नए केस, 25 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. लगातार संक्रमण केस कम हो रहे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 212 नए केस सामने आए है. वहीं, 25 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,876 है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Delhi cases of corona infection

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 212 नए केस, 25 की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. लगातार संक्रमण केस कम हो रहे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 212 नए केस सामने आए है. वहीं, 25 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,876 है. 3 हजार से नीचे आई सक्रिय मरीजों की संख्या, 2749 हुआ आंकड़ा (17 मार्च के बाद सबसे कम, 17 मार्च को 2702 थी संख्या). होम आइसोलेशन में 781 मरीज. घटकर 0.19 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर. (26 फरवरी को भी 0.19 फीसदी थी दर)

बुधवार को जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 98.07 फीसदी हुई, जो (1 मार्च को भी 98.07 फीसदी थी दर). यहां पर 24 घंटे में सामने आए 212 केस, कुल आंकड़ा 14,31,710 हो गया है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 516 मरीज, कुल आंकड़ा 14,04,085 पर पहुंच गया है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हुए 77,891 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,04,72,292 पहुंच चुका है. (RTPCR टेस्ट 55,417 एंटीजन 22,474). कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 6169. कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

Source : News Nation Bureau

कोरोना संक्रमण Corona Infection Cases Corona infection increases delhi corona virus corona infection Decrease in Delhi Delhi Corona Cases कोरोना संक्रमण दर दिल्ली में कोरोना संक्रमण corona infection Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment