/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/20/hathiyar-82.jpg)
Delhi Police( Photo Credit : (फोटो-ANI))
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) होने में अब कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से 67 पिस्टल बरामद किए गए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से हथियार बनाने के सामान भी बरामद किए हैं. फिलहाल दोनों हथियार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
Delhi: Two arms suppliers with 67 pistols arrested by Delhi Police Special Cell today. More details awaited. pic.twitter.com/AcCCik5rNN
— ANI (@ANI) January 20, 2020
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. गौरतलब है कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' ने सबको चौंकाते हुए 54.3 फीसदी वोट शेयर हासिल किए थे. मत प्रतिशत के मामले में बीजेपी 32.3 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही तो कांग्रेस का वोट शेयर 9.7 फीसदी पर आ गया था.
Source : News Nation Bureau