corona in delhi (Photo Credit: news nation)
नई दिल्ली:
दिल्ली में रविवार यानी 8 मई को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1422 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. कोरोना की संक्रमण दर 5.34% हो गई है. बीते 24 घंटों में दिल्ली में 26647 टेस्ट किए गए और 1438 मरीज ठीक हुए. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5939 एक्टिव मामले सामने आए हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1896 में हो गई है. इससे पहले शनिवार को कोरोना के 1407 नए मामले मिले थे व दो मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में इस समय कुल 5,939 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. इनमें से 177 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और बचे हुए 4,340 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
9,590 में से 9,404 बेड खाली
आंकड़ों के अनुसार, कोविड अस्पतालों में बेड की बात की जाए तो आरक्षित 9,590 में से 9,404 बेड खाली हैं. कोविड केयर सेंटर के 825 और कोविड हेल्थ सेंटर के 144 बेड खाली हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 51,761 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं. इनमें 5,702 पहली डोज, 23,269 दूसरी डोज और 22,790 बूस्टर डोज शामिल हैं.