/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/02/shaheen-bagh-34.jpg)
शाहीन बाग में एक और प्रदर्शन( Photo Credit : फाइल फोटो)
शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में पिछले डेढ़ महीनों से रोड जामकर धरने पर बैठी महिलाओं के खिलाफ अब लोग प्रदर्शन करने लगे हैं. लोगों को इस रोड़ के बंद होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अब लोगों का धीरज अब जवाब दे चुका है. शाहीन बाग पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नागरिकता संशोधन बिल मोदी सरकार को वापस लेना चाहिए. इसी मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग पर धरना दे रहे हैं जिसके वजह से आस-पास रह रहे लोगों सहित उस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi: People hold protest against the women sit-in protest against #CitizenshipAmendmentAct in Shaheen Bagh area. pic.twitter.com/lrsc55GTAL
— ANI (@ANI) February 2, 2020
इस प्रदर्शन के दौरान हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और शाहीन बाग को प्रदर्शन मुक्त करने की मांग की. इन लोगों के हाथों में तिरंगा था और ये लोग किसी भी तरह से इस जगह को खाली कराने की मांग पर अड़े रहे.
यह भी पढ़ें: डीएसपी देविंदर सिंह केस में NIA ने जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर की छापेमारी
इस दौरान पुलिस को भी लोगों को मैनेज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस को दोनों ही पक्षों को मैनेज करना था ताकि किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. डीएसपी चिन्मय बिस्वाल खुद मौके पर मौजूद रहे.
Delhi: DCP Chinmoy Biswal is present at the spot, where people are holding a protest against the Shaheen Bagh protest over #CitizenshipAmendmentAct. https://t.co/NweeAm3ToMpic.twitter.com/Eb1Hc8qKZv
— ANI (@ANI) February 2, 2020
यह भी पढ़ें: इलेक्शन कमीशन ने शाहीन बाग का किया दौरा, 3 सदस्यीय टीम ने जाकर माहौल का लिया जायजा
इससे पहले 30 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्विद्यालय में जब सीएए के खिलाफ छात्र, राजघाट तक मार्च निकालने के दौरान एक नाबालिग ने भी भीड़ पर फायरिंग की थी इस घटना में जामिया के मासकम्यूनिकेशन के एक छात्र शादाब को गोली लग गई थी.
HIGHLIGHTS
- शाहीन बाग पर बैठी महिलाओं के खिलाफ अब हो रहा धरना.
- इस प्रदर्शन के दौरान हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और शाहीन बाग को प्रदर्शन मुक्त करने की मांग की.
- इस दौरान पुलिस को भी लोगों को मैनेज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.