दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 208 हुई, संक्रमितों की संख्या 12 हजार से अधिक

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 208 पहुंच गई है, जबकि इस संक्रमण के 660 और मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं.

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 208 पहुंच गई है, जबकि इस संक्रमण के 660 और मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
corona virus

दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 208 हुई( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 208 पहुंच गई है, जबकि इस संक्रमण के 660 और मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंच गई. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे, तब 571 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में कोविड-19 के 600 से अधिक मामले सामने आए हैं.

Advertisment

बृहस्पतिवार लगातार तीसरा दिन था, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 500 या अधिक नए मामले दर्ज किए गए. शुक्रवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 12,319 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक 5,897 मरीज ठीक हो गए हैं, या वे कहीं और चले गए हैं जबकि 6,214 मरीजों का इलाज चल रहा है. बृहस्पतिवार तक संक्रमितों की संख्या 11,659 थी और 194 लोगों की मौत हुई थी. कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या कम बताने पर आलोचना का सामना कर रही दिल्ली सरकार ने कोरोना वारयस से होने वाली मौतों की रिपोर्ट करने के लिए अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी.

इसे भी पढ़ें:Covid-19: देश में पहली बार एक दिन में 6,000 से ज्यादा मामले, सरकार ने कहा- लॉकडाउन ने लाखों लोगों को संक्रमण से बचाया

पूरे देश के हिसाब से दिल्ली में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद इस महामारी के सर्वाधिक मामले सामने आये हैं. दिल्ली में अब तक 1,60,255 नमूनों की जांच की जा चुकी है. स्वस्थ्य विभाग ने बताया कि 2881 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज घर पर ही पृथक-वास में हैं. बुलेटिन के मुताबिक, 12,319 मामलों में से 1835 मरीज, एलएनजेपी, आरएमएल , सफदरजंग, राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल और एम्स झज्जर में भर्ती हैं. उनमें से 169 आईसीयू में और 27 वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बृहस्पतिवार तक 64 से बढ़कर 79 हो गई थी. 

Source : Bhasha

delhi covid-19 coronavirus lockdown
      
Advertisment