logo-image

दिल्ली में कोरोना से मौत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घण्टे में 348 की गई जान

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या पहली बार 92 हजार के पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में 92,029 आंकड़ा हुआ. होम आइसोलेशन में 48 हजार से ज्यादा मरीज, पहली बार 48,502 संख्या हो गई है.

Updated on: 23 Apr 2021, 11:46 PM

highlights

  • दिल्ली में अब तक 13,541 लोगों की मौत हुई
  • पहली बार 92 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात काफी खराब होती जा रही है. इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या में हर रोज जबरदस्त इजाफा हो रहा है तो वहीं इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. देश की राजधानी में पिछले 24 घण्टे में 348 की जान चली गई है. ये आंकड़ा एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 13,541 लोग इस महामारी से जिंदगी की लड़ाई हार चुके हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 32.43 फीसदी हुई संक्रमण दर हो चुकी है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 9.38 फीसदी हो गई है. तो वहीं रिकवरी दर भी घटकर 89.23 फीसदी हो गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना ने पकड़ ली रफ्तार, 1 दिन में मिले 12,672 नए मरीज

इसी के साथ राजधानी में कोरोना डेथ रेट 1.38 फीसदी पहुंच चुकी है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या पहली बार 92 हजार के पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में 92,029 आंकड़ा हुआ. होम आइसोलेशन में 48 हजार से ज्यादा मरीज, पहली बार 48,502 संख्या हो गई है. होम आइसोलेशन में 48 हजार से ज्यादा मरीज हैं. दिल्ली में पहली बार 48,502 संख्या हुई है. 

पिछले 24 घंटे में 23 हजार के पार हुआ हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा. वहीं पिछले 24 घंटे में 23,561 हुए कंटेन्मेंट जोन्स की स्थापना की जा चुकी है. 24 घण्टे में सामने आए 24,331 केस मिले हैं. इसी के साथ कुल आंकड़ा 9,80,679 पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 23,572 है. कुल आंकड़ा 8,75,109 हो गया है. 24 घण्टे में हुए 75,037 टेस्ट किए गए. इसी के साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,66,31,245 पहुंच गया है. जिसमें से RT-PCR टेस्ट 43,711 हुए हैं, जबकि एंटीजन से 31,326 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है. 

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के निदेशक सुजीत सिंह ने कहा कि मार्च के दूसरे से अंतिम सप्ताह में जीनोम श्रृंखला में इसकी उपस्थिति करीब दोगुनी पायी गयी है. 'जीनोम सीक्वेंसिंग ऑफ सार्स-सीओवी-19' वेबिनार को संबोधित करते हुए सुजीत सिंह ने आज कहा कि ब्रिटेन में सामने आया वायरस का नया स्वरूप पंजाब में भी हावी है. एनसीडीसी के निदेशक ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली के नमूनों में दो तरह के स्वरूप हैं, जिनमें बी.1.617 और ब्रिटिश स्वरूप शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने फिर खोला खजाना, 80 करोड़ गरीब परिवार को मई-जून में मिलेगा 5 किलो मुफ्त राशन

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. अस्पताल ने बताया है कि एक घंटे से भी कम का ऑक्सीजन बचा है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हमारे पास सिर्फ आधे घंटे से 45 मिनट का स्टॉक बचा है. वर्तमान में सर गंगाराम अस्पताल में 900 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन मौजूद है. हालांकि शुक्रवार रात 10.30 के करीब गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर पहुंच गया है.