दक्षिणी दिल्ली में पेड़ से लटका मिला शव

दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कालोनी क्षेत्र में 46 वर्ष के एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान एंड्रयूज गंज निवासी दानवीर के रूप में की गई है जो एक टैक्सी चालक और सहायक के रूप में काम करता

दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कालोनी क्षेत्र में 46 वर्ष के एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान एंड्रयूज गंज निवासी दानवीर के रूप में की गई है जो एक टैक्सी चालक और सहायक के रूप में काम करता

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कालोनी क्षेत्र में 46 वर्ष के एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान एंड्रयूज गंज निवासी दानवीर के रूप में की गई है जो एक टैक्सी चालक और सहायक के रूप में काम करता था. पुलिस ने कहा कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पुलिस को शव के बारे में सूचना 12 नवंबर और 13 नवंबर की दरम्यानी रात को मिली. उन्होंने कहा कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसने कई वर्षों तक एंड्रयूज गंज में एक इकाई में तैनात एक उप निरीक्षक के लिए काम किया लेकिन उसने उसे पैसे नहीं दिए. पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में मृतक ने यह भी लिखा कि अधिकारी ने उसे पैसे नहीं दिए इसलिए वह दिवाली पर घर नहीं जा पाया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हालांकि कहा कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisment

Source : Bhasha

South Delhi Dead Body hanging
      
Advertisment