/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/03/55-bansal.jpg)
कॉरपोरेट अफेयर के पूर्व डीजी बी के बंसल आत्महत्या मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस, को नोटिस भेजा है। दिल्ली महिला आयोग ने जानकारी मांगी है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज़ की गई है या नहीं।
बंसल ने पिछले हफ्ते अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों पर परेशान और टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद सीबीआई ने अधिकारियों की जांच के लिये एक टीम का गठन भी किया है।
बंसल ने अपने सुइसाइड नोट में आरोप लगाया है कि सीबीआई के डीआईजी, दो महिला अधिकारी और एक मोटे हवलदार ने उनकी पत्नी और बेटी को टॉर्चर किया जिसके बाद उन दोनों ने अत्महत्या की।
पत्नी और बेटी की आत्महत्या के दो महीने बाद बंसल ने अपने बेटे योगेश के साथ आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने सीबीआई के अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया था।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us