दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर का मामला अब तूल पकड़ चुका है। एक कॉलेज से शुरू हुआ यह विवाद अब देशभक्ति और देशद्रोही में बंट गया है। गुरमेहर कौर इस आरोप के बाद कि उसे विरोध करने पर रेप कीधमकी मिली है दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को फेसबुक को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर को जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी देने वालों का ब्योरा देने के लिए कहा गया है। जिन फेसबुक खातों से धमकियां दी गईं हैं, उन्हें बंद करने के लिए भी कहा गया है।
फेसबुक को जारी नोटिस में लिखा गया है, 'गुरमेहर को बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं और दुष्कर्म की धमकी दी गई। आयोग को अपनी शिकायत में गुरमेहर ने स्क्रीन शॉट के रूप में पर्याप्त सबूत पेश किए हैं।'
और पढ़ें: रामजस कॉलेज विवादः कैंपस का झगड़ा राजनीतिक दलों ने किया हाईजैक, रंग दिया देश भक्ति बनाम देश द्रोह के रंग में
नोटिस में कहा गया है, 'आयोग का मानना है कि फेसबुक को धमकी देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और उनके खाते तत्काल बंद किए जाने की जरूरत है।'
मालीवाल ने आगे लिखा है कि दिल्ली पुलिस ने आयोग के हस्तक्षेप के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।आयोग ने गुरमेहर के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने वालों, जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी देने वालों की पहचान करने के उद्देश्य से फेसबुक से उनका पूरा ब्यौरा, आईपी एड्रेस और अन्य सूचनाएं देने के लिए भी कहा है।
नोटिस में फेसबुक से इस संबंध में की कार्रवाई के बारे में छह मार्च तक कार्रवाई रपट जमा करने के लिए भी कहा गया है।
और पढ़ें: सोनम कपूर, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, श्रीदेवी के साथ कपूर परिवार पहुंचा दुबई की शादी में, देखें तस्वीरें
Source : News Nation Bureau