दिल्ली में बहू ने किया सास का कत्ल, पुलिस पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार महिला का पति बाउंसर है

पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार महिला का पति बाउंसर है

author-image
Sushil Kumar
New Update
दिल्ली में बहू ने किया सास का कत्ल, पुलिस पूछताछ में कबूल किया जुर्म

Daughter-in-law murdered mother-in-law in Delhi confessed in police

रोज-रोज की चिकचिक और शिकायतें करने की आदत से आजिज बहू ने सास की हत्या कर दी. घटना दिल्ली के बेगमपुर इलाके की है. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला का पति बाउंसर है. पुलिस के मुताबिक, हत्या की इस वारदात को घर के अंदर ही अंजाम दिया गया. हत्या की यह घटना दिल्ली के रोहिणी जिले में आठ अगस्त शाम पांच से छह बजे के बीच की है. जिला पुलिस उपायुक्त एस.डी. मिश्रा के मुताबिक, "बुजुर्ग महिला का नाम चमेली देवी है, जबकि आरोपी बहू का नाम तमन्ना है. तमन्ना का पति बाउंसर है. घटना के समय आरोपी महिला का पति घर में नहीं था."

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ने उसे लूटपाट का रंग देने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस को उसने बताया कि दो बदमाश घर में घुसकर उसकी सास का कत्ल करके भाग गए. पुलिस ने शक होने पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज खंगाली. कैमरों की फूटेज में घटना वाले वक्त घर में किसी भी अन्य व्यक्ति की आने-जाने की पुष्टि नहीं हुई. इससे पुलिस ने वृद्धा की पुत्रवधू को ही शक के दायरे में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि सास आये दिन उससे झगड़ा करती थी. इसके बाद सास बेटे मनीष से बहू की शिकायत कर देती थी, जिससे मनीष पत्नी को खरी-खोटी सुनाता था. वारदात वाले दिन भी सास-बहू का झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान सास ने जब बहू की शिकायत करने की धमकी थी, तो इससे घबराकर बहू ने सिर कुचलकर सास का कत्ल कर दिया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

delhi delhi-police Murder Delhi Crime Delhi Crime Branch Policepolice
      
Advertisment