/newsnation/media/media_files/2025/03/02/j1B9jqgU0rz24WZpBCH5.jpg)
yamuna river Photograph: (social media)
दिल्ली वालों को एक नया टूरिज्म सेंटर मिलने वाला है. इसके लिए यमुना नदी में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. यहां पर क्रूज सर्विस की जल्द शुरूआत होगी. सरकार का प्लान है कि सरकार वजीराबाद बैराज से जगतपुर गांव तक इस सेवा को शुरू कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यमुना में 7-8 किलोमीटर तक क्रूज का संचालन होगा. रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर DTTDC यानि दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से टेंडर भी जारी किया गया है. इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ विभाग ने भी हरी झंडी दे दी है यानि NOC क्लियरेंस मिल चुका है.
इस रूट पर चलेगा क्रूज
दिल्ली में 365 दिनों में 270 दिनों तक यह क्रूज या फेरी चलेगी. अधिकारियों के अनुसार, योजना के तहत वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से जगतपुर (शनि मंदिर) तक ये सेवाएं होंगी. यमुना में छह से सात किलोमीटर तक घूमने को लेकर पर्यटकों के लिए क्रूज आरंभ किया जाना है. यह सेवाएं मानसून को छोड़, सालभर चलने वाली हैं. क्रूज में 20-30 लोगों के बैठाने की क्षमता होगी.
कई सुविधाएं मिलेंगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रूज आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह बिजली से चलने वाली है. यह सेवाएं साल भर में करीब 270 दिन तक रहने वाली हैं. मानसून के मौसम में जब नदी में पानी का स्तर बढ़ता है तो इन सेवाओं को बंद किया जाएगा. क्रूज पूरी तरह से वातानुकूलित होने वाला है. यह इलेक्ट्रिक या सोलर हाइब्रिड मोड चलने वाला है. यमुना में शुरुआती स्तर पर दो छोटे क्रूज चलेंगे. इन क्रूज में बायो शौचालय, ऑडियो-वीडियो समेत तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
साफ सफाई का खास ध्यान
दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद से यमुना की सफाई का काम पर अधिक जोर दिया जा रहा है. यमुना को साफ करने के लिए तरह-तरह के उपाए हो रहे हैं. इसे रिवर फ्रंट बनाने पर पूरा ध्यान है. आपको बता दें कि सरकार के शपथ लेते ही सबसे पहले पूरी कैबिनेट ने यमुना किनारे पर पूजापाठ किया था. तभी से यह तय हो गया था कि सरकार यमुना की सफाई पर अधिक जोर देने वाली है.