राजधानी में अपराध के मामलों में गिरावट, 2025 में ज्यादातर मामलों का हुआ खुलासा: दिल्ली पुलिस डेटा

वर्ष 2025 में राजधानी में दर्ज कई गंभीर अपराधों में पिछले वर्षों की तुलना में कमी दर्ज की गई है, वहीं अधिकांश मामलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा सॉल्व रेट हासिल किया गया है.

वर्ष 2025 में राजधानी में दर्ज कई गंभीर अपराधों में पिछले वर्षों की तुलना में कमी दर्ज की गई है, वहीं अधिकांश मामलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा सॉल्व रेट हासिल किया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Delhi police

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2025 में राजधानी में दर्ज कई गंभीर अपराधों में पिछले वर्षों की तुलना में कमी दर्ज की गई है, वहीं अधिकांश मामलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा सॉल्व रेट हासिल किया गया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, हत्या के 491 मामले 2025 में दर्ज हुए, जिनमें से 95.32 प्रतिशत मामलों को सुलझा लिया गया. वहीं हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) के 854 मामलों में 98.13 प्रतिशत मामलों का खुलासा किया गया.

Advertisment

2025 में यह संख्या घटकर 1326 रह गई

लूट (Robbery) के मामलों में भी लगातार गिरावट देखी गई है. जहां 2023 में 1654 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2025 में यह संख्या घटकर 1326 रह गई. इनमें से 97.51 प्रतिशत मामलों को सॉल्व किया गया. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बात करें तो रेप के मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. 2025 में 1901 बलात्कार के मामले सामने आए, जिनमें से 97.11 प्रतिशत मामलों का निपटारा किया गया. इसके अलावा महिलाओं से छेड़छाड़ (Molestation of Women) के 1708 मामलों में 95.20 प्रतिशत सॉल्व रेट  रहा.

मामलों में सॉल्व रेट 63.68 प्रतिशत रहा

हालांकि, स्नैचिंग और एक्सटॉर्शन जैसे अपराध अब भी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. 2025 में स्नैचिंग के 5406 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 64.22 प्रतिशत मामलों का ही खुलासा हो सका. वहीं एक्सटॉर्शन के मामलों में सॉल्व रेट 63.68 प्रतिशत रहा. ईव-टीजिंग के 337 मामलों में से 89.02 प्रतिशत मामलों को सुलझाया गया, जो सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सक्रियता को दर्शाता है.

Crime news delhi-police
Advertisment