जामिया हिंसा की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी

दिल्ली पुलिस ने प्रेस-वार्ता में कहा, इस कांड की जांच दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस से छीनकर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch) के हवाले कर दी गई है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
जामिया हिंसा की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी

जामिया हिंसा की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी( Photo Credit : IANS)

जामिया विश्‍वविद्यालय (Jamia University) और जामिया नगर (Jamia Nagar) में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ रविवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष पर दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे बाद सोमवार को मुंह खोला है. एक सोची-समझी रणनीति के तहत दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने बेहद सधी हुई बात की. दिल्ली पुलिस मुख्यालय (Delhi POlice Headquarter) में आयोजित प्रेस-वार्ता में इस बात का भी खुलासा हुआ कि इस कांड की जांच दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस से छीनकर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch) के हवाले कर दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली का जामिया नगर जल रहा था और पुलिस कमिश्नर अमूल्‍य पटनायक 'फोटो-शूट' में मशरूफ थे

सोमवार दोपहर बाद आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने कहा, "रविवार को जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में हुए बबाल में डीसीपी सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. दो एसएचओ को फ्रैक्चर हो गया. एक पुलिसकर्मी अभी तक आईसीयू में जिंदगी मौत के बीच झूल रहा है. डॉक्टर उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश में जुटे हैं."

पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा, "घटना में चार बसों को भीड़ द्वारा आग लगा दी गई. इसके अलावा 100 के करीब वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया. इन वाहनों में स्थानीय निवासियों के वाहन सहित दिल्ली पुलिस के भी कई वाहन शामिल थे. आगजनी और पथराव में कितने का नुकसान हुआ है, इसका फिलहाल आंकलन अभी नहीं हो सका है."

यह भी पढ़ें : जामिया कांड में मनीष सिसोदिया की मुश्‍किलें बढ़ीं, एक और एफआईआर के लिए दी गई अर्जी

पत्रकारों से बातचीत में पुलिस प्रवक्ता ने इस बात से इंकार किया कि झगड़े की पहल दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई. उन्होंने कहा, "दरअसल कुछ लोग वाहनों को आग लगा रहे थे. निर्दोषों पर पथराव कर रहे थे. उसी वक्त पुलिस ने उपद्रवियों को पीछा करके पकड़ने की कोशिश भी की. कुछ लोग पकड़ में आए भी. तमाम संदिग्ध मौके से भाग गए, जिन्हें दिल्ली पुलिस की टीमों ने रविवार रात भर छापेमारी करके पकड़ा."

रंधावा ने कहा, "पथराव में 39 लोगों के जख्मी होने की खबर है, जिनमें हमारे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सभी घायलों की अस्पतालों में मेडिको लीगल रिपोर्ट्स (MLC-एमएलसी) भी बनाई गई है, ताकि आगे होने वाली तफ्तीश पर कोई विपरीत असर न पड़े."

उपद्रवियों ने क्या माहौल खराब करने के लिए पेट्रोल-बम का इस्तेमाल किया? पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "हां बोतलों में पेट्रोल था." पूरे फसाद की जड़ में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का नाम सामने आने के सवाल पर पुलिस प्रवक्ता कन्नी काट गए. उन्होंने कहा, "तमाम तथ्यों की विस्तृत जांच होनी अभी बाकी है. जांच पूरी होने से पहले कुछ कह पाना मुश्किल है."

यह भी पढ़ें : CAA के खिलाफ ऐसे ही नहीं फैली थी हिंसा, इन संगठनों ने सुलगाई थी आंदोलन की चिंगारी : खुफिया रिपोर्ट

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया के विवादित ट्वीट ने भी क्या फसाद को फैलाने के लिए आग में घी का काम किया? दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "हर बिंदु पर जांच जारी है. जांच जिला पुलिस से हटाकर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक इस संवेदनशील मुद्दे पर ज्यादा बात करना ठीक नहीं होगा."

Source : आईएएनएस

jamia violence Jamia University Crime Branch delhi-police Jamia Nagar
      
Advertisment