/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/31/corona-52.jpg)
Corona Update( Photo Credit : File Pic)
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 2,09,918 कोरोना मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 2.34 लाख से 10 प्रतिशत कम है. बीते 24 घंटे में 959 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह साझा किए. एक दिन में 959 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,95,050 तक पहुंच गई है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 2779 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां कोरोना की संक्रमण दर 6.20 फीसदी है.
COVID- 19 | Delhi reports 2,779 new cases, 38 deaths and 5,502 recoveries. Positivity rate 6.20%
Active cases 18, 729 pic.twitter.com/CF5laRMspd
— ANI (@ANI) January 31, 2022
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 18,729 हुई
- 24 घण्टे में 38 मरीजों की मौत, 25,865 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 14,328 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.02 फीसदी
- रिकवरी दर 97.56 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 2779 केस, कुल आंकड़ा 18,30,268
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 5502 मरीज, कुल आंकड़ा 17,85,674
- 24 घंटे में हुए 44,847 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,49,02,560
(RTPCR टेस्ट 40,476 एंटीजन 4371) - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 38,046
- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी
कोरोना के 18,31,268 सक्रिय मामले हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 4.43 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 2,62,628 मरीज ठीक हुए हैं, इसी के साथ रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,89,76,122 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 94.37 प्रतिशत है. देशभर में कुल 13,31,198 टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 72.89 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हुए हैं.
बीते 24 घंटों में 28 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 166.03 करोड़ तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक 12.38 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.
Source : News Nation Bureau