/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/17/coronavirus-54.jpg)
Coronavirus Update ( Photo Credit : फाइल पिक)
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर टेंशन का सबब बना हुआ है. भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और हेल्थ डिपार्टमेंट दोनों की सांस फुला दी है. यही वजह है कि हेल्थ डिपार्टमेंट रह-रह कर राज्यों को कोरोना संक्रमण को लेकर चेता रहा है और हर संभव सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 1,017 नए केस सामने आए हैं. जबकि 1334 मरीज़ ठीक हुए हैं. अभी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 4,976 हैं.
COVID-19 | Delhi reports 1017 fresh cases in the last 24 hours. Positivity rate stands at 32.25%. Two deaths reported where the primary cause is Covid. pic.twitter.com/PkG9SLF2Lo
— ANI (@ANI) April 17, 2023
भारत में कोरोना वायरस फिर से विकराल रूप धारण करता हुआ नजर आ रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार 17 अप्रैल को बीते 24 घंटों में 9,111 कोरोना संक्रमण के नए केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि दर्ज किए कोरोना की संख्या रविवार 16 अप्रैल को जारी कोरोना की संख्या से कुछ कम रही. आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने साल 2020 में देश में भारी तबाही मचाई थी. इस दौरान कोरोना की वजह से देश में लाखों लोगों की मौत हो गई थी. शमशान घाटों पर लाशों की वेटिंग लगी हुई थी. लोग अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे थे. अस्पतालों में बेड फुल थे, कोरोना के मरीजों को भर्ती करना बड़ी आफत बना हुआ था. ऑक्सीजन की कमी से लोग एक के बाद एक जिंदगी की जंग हा रहे थे. बाजार से जरूरी दवाइयां गायब हो गईं थी. ऐसे में लोगों के मन में डर बैठ गया था.
महाराष्ट्र में ऐसे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
- अप्रैल: 2993 केस
- अप्रैल: 3823 केस
- अप्रैल: 3641 केस
- अप्रैल: 3038 केस
- अप्रैल: 4435 केस
- अप्रैल: 5335 केस
- अप्रैल: 6050 केस
- अप्रैल: 6155 केस
- अप्रैल: 5357 केस
- अप्रैल: 5880 केस
- अप्रैल: 5676 केस
देश में ऐसे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
- 11 अप्रैल: 7830 केस
- 12 अप्रैल: 10,158 केस
- 13अप्रैल: 11,109 केस
- 14 अप्रैल: 10,753 केस
- 15 अप्रैल: 10,093 केस
Source : News Nation Bureau