Covid-19 Cases In India : कोरोना से 4 दिनों में 31 मौतें, एक्टिव केस 4 हजार पार, क्या लगेगा लॉकडाउन

 डॉक्टरों का कहना है कि इस बार ज्यादातर मरीजों को सिर्फ हल्के लक्षण हैं.. जैसे बुखार खांसी या गला खराब होना. किसी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है. आरएमएल अस्पताल ने नौ बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया है

 डॉक्टरों का कहना है कि इस बार ज्यादातर मरीजों को सिर्फ हल्के लक्षण हैं.. जैसे बुखार खांसी या गला खराब होना. किसी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है. आरएमएल अस्पताल ने नौ बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया है

author-image
Mohit Sharma
New Update

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते दिख रहे हैं. देश भर में इस समय 426 एक्टिव केस हैं यानी इतने लोग फिलहाल कोरोना से संक्रमित हैं. इसमें से आधे से ज्यादा केस सिर्फ दो राज्य केरल और महाराष्ट्र से हैं. केरल में सबसे ज्यादा 10416 लोग संक्रमित हैं जबकि महाराष्ट्र में 484 मरीजों का इलाज चल रहा है. अच्छी बात यह है कि अब तक 2700 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि चिंता की बात यह है कि कोरोना से अब तक कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 31 मौत सिर्फ चार दिनों में हुई है. सोमवार को महाराष्ट्र में 70 और 73 साल के दो बुजुर्ग महिलाओं की जान चली गई. राज्य में अब तक कुल 10 मौतें हो चुकी हैं. इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी एक-एक मौत हुई है. तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के आरएमएल सब दर्जन और दूसरे अस्पतालों ने तैयारियां शुरू कर दी है.

Advertisment

ज्यादातर मरीजों को सिर्फ हल्के लक्षण

 डॉक्टरों का कहना है कि इस बार ज्यादातर मरीजों को सिर्फ हल्के लक्षण हैं.. जैसे बुखार खांसी या गला खराब होना. किसी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है. आरएमएल अस्पताल ने नौ बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को वहां भर्ती करवाया जा सके. डॉक्टरों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क जरूर रहना चाहिए. कोरोना की इस नई स्थिति को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा है कि कोरोना की अगली लहर अभी खत्म नहीं हुई है बल्कि यह सब भी समाज में मौजूद है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह भी पूछा है कि सैंपल इकट्ठा करने टेस्टिंग सेंटर और मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्या तैयारी की गई है. कोर्ट ने कहा कि 30 मई 2022 को जो बैठक हुई थी, उसमें फैसले लिए गए थे. अगर उन्हें लागू करने में कोई लापरवाही हुई है तो यह बहुत गंभीर मामला है.

कोर्ट ने मांगा जवाब

कोर्ट ने साफ कहा है कि जिम्मेदार अफसरों को सारी जानकारी रिकॉर्ड में लानी चाहिए. सरकार की ओर से भी बयान आए हैं. आयुष राज्य मंत्री ने बताया है कि केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरीके से सतर्क हैं. सभी राज्यों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछली लहर के समय जो ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू बेड और जरूरी सुविधाएं बनाई गई थी, उसकी फिर से समीक्षा की गई है और किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए तैयारी पूरी है. महाराष्ट्र में 31 मई को 68 नए मामले सामने आए थे. जनवरी 2025 से अब तक मुंबई में 411 कोरोना केस मिल चुके हैं. राज्य में अब तक 10324 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 681 लोग पॉजिटिव निकले हैं.

coronavirus Coronavirus Case in India covid 19 cases in India Covid cases in india new Covid cases in india Coronavirus Case in Kerala total covid cases in india Coronavirus Cases News Coronavirus Cases Live coronavirus cases today coronavirus case coronavirus case in delhi
      
Advertisment