बिना मास्क लगाए सब्जी खरीदने गए थे पिता-पुत्र, सब्जी बेचने वाले ने किया सब्जी देने से इनकार तो...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला शुक्रवार रात बजे का है. न्यू अशोक नगल के बी 1 ब्लॉक गली नंबर 3 में शख्स और उसका बेटा एक सब्जी वाले से झगड़ रहे थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला शुक्रवार रात बजे का है. न्यू अशोक नगल के बी 1 ब्लॉक गली नंबर 3 में शख्स और उसका बेटा एक सब्जी वाले से झगड़ रहे थे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

बिना मासमक लगाए सब्जी खरीदने गए थे पिता-पुत्र( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार और पुलिस लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है और किसी जरूरी सामान के लिए अगर घर से बाहर निकलना भी है तो मास्क लगाने की अपील कर रही है. हालांकि पुलिस और सरकार अपनी इस कोशिश में काफी हद तक कामयाब हुई भी है. लोग अब मास्क लगाने की अहमियत समझने लगे हैं और जो ऐसा नहीं कर रहें हैं उन्हें लताड़ भी रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के न्यू अशोक नगर से सामने आया है जहां एक शख्स और उसका बेटा बिना मास्क लगाए सब्जी खरीदने गए तो सब्जी वाले ने उन्हें सब्जी देने से मना कर दिया. इतना ही उन्हें खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Corona Crisis: जहांगीरपुरी में एक ही महिला ने 31 को दिया कोरोना संक्रमण, 26 एक ही परिवार के

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला शुक्रवार रात बजे का है. न्यू अशोक नगल के बी 1 ब्लॉक गली नंबर 3 में शख्स और उसका बेटा एक सब्जी वाले से झगड़ रहे थे. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दोनों बिना मास्क लगाए सब्जी खरीदने आए हैं इसलिए सब्जीवाले ने सब्जी बेचने से इनकार कर दिया है और इसी को लेकर काफी देर से कहा सुनी हो रही है. जानकरी के मुताबिक दोनों पिता पुत्र न्यू अशोक नगर में ही रहते हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 188 के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें: जिस जमाती को अस्पताल में भर्ती समझा वह घूमता पकड़ा गया, तलाकशुदा बीवी से भी मिला

जाफराबाद से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां गली नंबर 25 में रहने वाला जावेद नाम का शख्स बिना मास्क लगाए घर के बाहर खड़ा था. इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस अचानक पहुंची और शख्स से बाहर खड़े होने का कारण पूछा. कोई कारण न बता पाने पर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. ऐसे एक नहीं बल्कि कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

covid-19 corona-virus lockdown Lockdown News
      
Advertisment