केजरीवाल पर लोगों को गुमराह करने का आरोप, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपने का दिया आदेश

कड़कड़डूमा अदालत ने दिल्ली पुलिस से 15 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट फाइल करने को कहा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
केजरीवाल पर लोगों को गुमराह करने का आरोप, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपने का दिया आदेश

File Photo

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। केजरीवाल पर नया आरोप लगा है कि वो दिल्ली की जनता को ये कहकर  गुमराह कर रहे हैं कि एमसीडी केंद्र सरकार के अधीन है। कड़कड़डूमा अदालत ने इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से 15 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट फाइल करने को कहा है।

Advertisment

स्वराज जनता पार्टी के शिकायतकर्ता बृजेश शुक्ला ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर थाने के थाना प्रभारी को केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वास हनन) को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। याचिकाकर्ता ने कहा है, 'केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को यह कहकर गुमराह किया है कि नगर निगम दिल्ली सरकार के नियंत्रण में नहीं है।'

ये भी पढ़ें- प्रकाश सिंह बादल ने कहा, अरविंद केजरीवाल बाहर के हैं, पंजाब की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी उन्हें

इसी के बाद चीफ़ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मुनीष मार्कन ने करावल नगर पुलिस स्टेशन से इस मामले में 15 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा।

शुक्ला ने दावा किया है कि केजरीवाल ने पिछले साल अक्टूबर में समाचार पत्रों में पूरे पन्ने का विज्ञापन दिया था। जिसमें कहा गया था कि एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल के संबंध में गलतफहमी है और वह इस बात को साफ करना चाहते हैं कि यह कहना गलत होगा कि निगम दिल्ली सरकार के अंतर्गत आते हैं।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल का आरोप, बादल को जिताने और आप को हराने के लिए लांबी से खड़े हो रहे हैं कैप्टन

Source : News Nation Bureau

criminal complaint arvind kejriwal Municipal Corporations
      
Advertisment