logo-image

दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11,060 पहुंची, 24 घंटे में सामने आए 3567 नए मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3567 नए कोरोना संक्रमित मिले है, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है. इस आंकड़े के बाद मरने वालों की कुल संख्या 11,060 पहुंच गई है.

Updated on: 03 Apr 2021, 05:40 PM

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा कोरोना मामले (Corona Cases) सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3567 नए कोरोना संक्रमित मिले है, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है. इस आंकड़े के बाद मरने वालों की कुल संख्या 11,060 पहुंच गई है.  वहीं दिल्ली में ठीक मरीजों की संख्या 2904 मरीज हैं. इन आंकड़ों के बाद राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 4.48 फीसदी हो गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 12,647 हो गई है. राज्य में 24 घंटों में 79,617 टेस्ट हुए है, अब तक कुल 1,48,20,857 कोरोना टेस्ट हो चुके है.

और पढ़ें: दुर्ग में कोरोना ने मचाया हाहाकार, श्मशान में शवों को जलाने के लिए नहीं बची जगह

बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मौलाना आजाद अस्पताल में शुक्रवार को वैक्सीन की पहली डोज ली. इसके साथ मनीष सिसोदिया की पत्नी और परिवार के दो और सदस्यों को भी वैक्सीन की डोज लगाई गई. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है. लोगों को यहां आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए. सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है लेकिन इसे सभी के लिए शुरू कर देना चाहिए.

 भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 89,129 नए मामले दर्ज किए, जो सितंबर 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. इसके साथ ही शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,92,260 तक पहुंच गई.

देश में तीन सप्ताह से अधिक समय से कोरोना मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्य 'गंभीर चिंता' के विषय हैं. 16 सितंबर, 2020 को दैनिक मामले चरम पर थे, जब एक दिन में 97,894 मामले आए थे.

सक्रिय मामले अब बढ़कर 6,58,909 हो गए हैं, जिसमें कुल संक्रमणों का 5.32 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर घटकर 93.36 प्रतिशत हो गई है. इस बीच, 714 नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई.

आंकड़ों ने दर्शाया कि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1,15,69,241 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.32 फीसदी है. शुक्रवार तक कुल 24,69,59,192 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका था. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि इनमें से शुक्रवार को 10,46,605 नमूनों का परीक्षण किया गया. 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक देश में 7.30 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.