logo-image

Delhi में कोरोना के डराने वाले आंकड़े, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने केस

Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस में आए भारी उछाल ने डॉक्टरों और विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है

Updated on: 19 Apr 2022, 10:31 PM

News Delhi :

Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस में आए भारी उछाल ने डॉक्टरों और विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के नए मामले 600 के पार पहुंच गए हैं. हालांकि कोरोना की संक्रमण दर में जरूर गिरावट देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार  दिल्ली में 19 अप्रैल को कोरोना के 632 न‌ए मामले आए, हालांकि कोरोना संक्रमण दर पहले से घटकर 4.42% हो गई है और कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई. 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 414 मरीज ठीक हुए और 14299 लोगों के टेस्ट किए गए। वहीं, दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 1947 एक्टिव मामले हैं. दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या 600 के पार हो गई है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1900 से ज्यादा हुई है. हालांकि पॉजिटिविटी में कमी आई है. बीते दिन के पॉजिटिविटी रेट 7.72 फीसदी से घटकर 4.42 फीसदी हुआ है. आपको बता दें कि दिल्ली में, बीते 24 घंटे के दौरान आए 632 नए कोरोना केस, 17 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा मामले हैं. (17 फरवरी को आए थे 739 कोरोना केस) दिल्ली में आज सक्रिय कोरोना मरीज 1947 हैं, जो 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. (27 फरवरी को 2086 सक्रिय मरीज थे)

बुधवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक होगी. बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर चर्चा होगी. दिल्ली में 1 अप्रैल से मास्क की अनिवार्यता खत्म की गई थी, क्या मास्क फिर से अनिवार्य किया जाए इस पर चर्चा होगी. इसके अलावा क्या कुछ और सख्त कदम उठाने की भी ज़रूरत है, इस पर चर्चा होगी.