Advertisment

Corona virus: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम , 24 घंटों में 370 लोग संक्रमित

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 370 नए मामले सामने आए हैं. ICMR पोर्टल पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2281 रह गई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत भी हुई है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
कोरोना टेस्ट किट

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से नीचे( Photo Credit : File)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का स्तर तेजी से नीचे आ रहा है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बाद पहली बार कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से नीचे आया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.94 फीसदी आ चुकी है. ये आंकड़ा 29 दिसंबर 2021 के बाद सबसे कम है. आखिरी बार 29 दिसंबर को 1.2 फीसदी कोरोना पॉजिटिविटी दर थी.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 370 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 370 नए मामले सामने आए हैं. ICMR पोर्टल पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2281 रह गई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक दिल्ली में कोरोना की वजह से कुल 26,105 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों में से 1705 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में अबतक कुल 18,56,517 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 706 मरीज कोरोना निगेटिव हो गए हैं. अब तक कोरोना से कुल 18,28,131 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा 1.41 फीसदी

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 38,136 कोरोना टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 34,533 RTPCR टेस्ट हुए हैं तो 3603 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. कोरोना महामारी में अब तक दिल्ली में कुल 3,60,24,555 कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. दिल्ली में कैटोंनमेंट जोन की संख्या 8283 है. इसके अलावा, दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी पहुंच गई है, इसका मतलब है कि कोरोना संक्रमित हुए 98.47 फीसदी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हो गए. वहीं बाकी के लोग अभी सक्रिय तौर पर 0.12 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित हैं.

Source : News Nation Bureau

Covid positivity rate coronavirus Delhi Covid Cases दिल्ली कोरोना केस
Advertisment
Advertisment
Advertisment