/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/20/covid-19-98.jpg)
Covid-19( Photo Credit : File Pic)
Coronavirus: देश में कोरोना (Coronavirus Infection in India) मामले एक बार फिर तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Corona Case in Delhi ) की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,009 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान 314 लोग डिस्चार्ज हुए और 1 व्यक्ति की मृत्यु दर्ज़ की गई. दिल्ली में इसके साथ ही कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,641 हो गई है. जबकि कुल पॉजिटिविटी दर 5.70% दर्ज की गई है.
Delhi reports 1,009 fresh #COVID19 cases, 314 recoveries, and 1 death in the last 24 hours.
Active cases 2,641
Positivity rate 5.70% pic.twitter.com/Kyv67KPvRS— ANI (@ANI) April 20, 2022
​आपको बता दें कि दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. विशेषज्ञों के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण कोरोना की प्रभावी प्रजनन संख्या यानि R Value की बढ़ती दर है. R Value दिखाता है कि कोरोना का संक्रमण कितनी तेजी के साथ फैल रहा है. चेन्नई इंस्टीट्यूट ऑफ मेथेमेटिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की R Value अब एक से अधिक हो गई है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us