देश में कोरोना वायरस की रफ्तार फिलहाल थमती नजर आ रही है. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान कोरोना के 1,67,059 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना से 1192 लोगों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के मरीजों में अचानक डेथ रेट में आए उछाल ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घण्टे में कोरोना वायरस के 2683 केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमण की दर 5.09 फीसदी बनी हुई है.
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 16,548 हुई
- 24 घण्टे में 27 मरीजों की मौत, 25,892 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- - होम आइसोलेशन में 12,312 मरीज
- - सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.9 फीसदी
- - रिकवरी दर 97.68 फीसदी
- - 24 घंटे में सामने आए 2683 केस, कुल आंकड़ा 18,32,951
- - 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 4837 मरीज, कुल आंकड़ा 17,90,511
- 24 घंटे में हुए 52,736 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,49,55,296
(RTPCR टेस्ट 41,049 एंटीजन 11,687)
- - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 37,116
- - कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी
Source : News Nation Bureau